11 साल बड़े करोड़पति सिंगर को डेट कर रही एक्ट्रेस, रिश्ते पर लगाई मुहर! बोलीं- कम टाइम में...

2 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिहार की मनीषा रानी रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के बाद से काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. फैन फॉलोइंग भी इनकी पहले से ज्यादा तगड़ी दिखती है.

टोनी संग रिलेशनशिप में मनीषा?

अब तो मनीषा ने टोनी कक्कड़ संग सॉन्ग भी कर लिया है. वो भी एक नहीं दो. मनीषा करियर में ऊंचाइयां छू रही हैं. 

पर बीच में खबरें आने लगीं कि मनीषा, टोनी को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात पर चुप्पी तोड़ी. 

मनीषा ने सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में कहा- नहीं, टोनी कक्कड़ अभी मेरे बहुत अच्छे फ्रेंड बन चुके हैं. 

"क्योंकि कम टाइम ही उनसे मिले हैं, पर पता नहीं उन लोगों का नेचर है वो लोग इतने अच्छे हैं. चाहे वो हो गए या फिर नेहा कक्कड़ दीदी."

"वो सभी लोग इतने डाउन टू अर्थ हैं. एक होता है न वाइब मिल जाए. फ्रेंडशिप हो गई है. एल्बम कर रहे हैं. फिलहाल और अभी कुछ ऐसा नहीं है."

मनीषा ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि टोनी ने उनसे कहा था कि उनमें और नेहा कक्कड़ में काफी चीजें एक जैसी हैं. 

"जब पहली बार टोनी कक्कड़, मेरे पापा से मिले थे तो उन्होंने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था."

मनीषा ने कहा कि मैंने बहुत स्ट्रगल किया है तो टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की जर्नी को मैं समझती हूं.