26 July 2025
Photo: Instagram @manisharani002
टिक-टॉक से सेलेब बनीं बिहार की मनीषा रानी आजकल सातवें आसमान पर हैं. 'बिग बॉस ओटीटी' पर जबसे इन्होंने अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाई है, तभी से ये करियर में आगे बढ़ रही हैं.
Photo: Instagram @manisharani002
सोशल मीडिया पर भी इनके 13.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. मनीषा पिछले काफी सालों से मुंबई में रह रही हैं.
Photo: Instagram @manisharani002
पहले इन्होंने 3BHK घर किराए पर लिया था. पर अब इन्होंने मुंबई में अपना खुद का घर खरीद लिया है. सपनों का आशियाना बना लिया है.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा कुछ दिनों पहले ही वेकेशन से लौटी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नए घर की अंदर से झलक दिखाई है. मनीषा ने लिविंग रूम की फोटो शेयर की है.
Photo: Instagram @manisharani002
फोटो में देखा जा सकता है कि अभी उसमें काफी काम बाकी है और काम चल भी रहा है. बड़ी सी बालकनी है, जिससे समंदर दिखाई दे रहा है.
Photo: Instagram @manisharani002
फोटो देखकर लगता है कि मनीषा का ये घर सी फेसिंग है और काफी ऊंचाई पर है. पापा और भाई के साथ मनीषा जल्द ही इस घर में शिफ्ट होंगी.
Photo: Instagram @manisharani002
साथ ही गृहप्रवेश करेंगी. मनीषा करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. सरगुन मेहता और रवि दुबे के एक शो का ये हिस्सा भी हैं. फैन्स की चहेती बन रही हैं.
Photo: Instagram @manisharani002