शोबिज से दूर 'तारक मेहता...' की सोनू, बनीं बिजनेसवुमन, बॉयफ्रेंड संग रचाएंगी शादी

7 April 2024

फोटो- झील मेहता

एक्ट्रेस झील मेहता 'तारक मेहता का उल्चा चश्मा' में अपने किरदार सोनू के लिए दर्शकों के बीच जानी जाती हैं. एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 

बिजनेसवुमन बनीं झील

झील ने पढ़ाई की वजह से 'तारक मेहता...' छोड़ दिया था. वो ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद स्क्रीन पर लौटना चाहती थीं. 

पर अब लगता है कि झील के करियर को लेकर कुछ और ही प्लान्स हैं. वो एक बिजनेसवुमन बन चुकी हैं.

इसी के साथ अपने फैन्स से वो सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए कनेक्टेड रहती हैं. कुछ महीनों पहले ही झील ने बॉयफ्रेंड आदित्य से सगाई की है. 

सोशल मीडिया पर झील ने सगाई सेरेमनी का एक वीडियो शेयर कर हर किसी को सरप्राइज कर दिया था. यानी झील 28 की उम्र में शादी के बंधन में बंध जाएंगी. 

फ्यूचर को लेकर झील के कुछ और प्लान्स हैं, जिन्हें वो जल्द पूरा करेंगी. हालांकि, झील शादी कब करेंगी, इसके बारे में उन्होंने अभी नहीं बताया है. 

बता दें कि झील का टीवी या फिल्मों में आने का अभी कोई इरादा नहीं है. पर्सनल लाइफ के साथ वो अपने बिजनेस पर ध्यान दे रही हैं.