टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार जल्द ही मां बनने वाली हैं. राहुल वैद्या भी बहुत खुश हैं. सिंगर का कहना है कि बेबी की मूवमेंट अब साफ पता चलती हैं और दिशा की बॉडी में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई थी. दो साल बाद दोनों पेरेंट्स बनेंगे. मई के महीने में दिशा और राहुल ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.
दिशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि राहुल उनका बहुत ध्यान रख रहे हैं. काम में वह काफी बिजी चल रही हैं. पर राहुल सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिशा को किसी चीज की परेशानी न हो.
दिशा की डिलीवरी डेट काफी नजदीक है. किसी भी समय घर में किलकारियां गूंज सकती हैं. दिशा मां बन सकती हैं.
ई-टाइम्स संग बातचीत में राहुल ने बताया कि अगर बेटी हुई तो उन्होंने उसका नाम पहले से ही सोचा हुआ है, पर अगर बेटा हुआ तो समय पर सोचेंगे.
इस पूरे प्रेग्नेंसी पीरियड में दिशा कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आईं. उन्हें कपड़ों को लेकर काफी सुनना पड़ा. लोगों ने निगेटिव कॉमेंट्स किए.
इसपर बात करते हुए दिशा कहती हैं कि मुझे प्रेग्नेंसी आउटफिट्स के लिए काफी सलाह मिली. पर मैं अपने डॉक्टर और घरवालों के अलावा किसी की नहीं सुनती.
"ऐसे में मैंने हर किसी की बात और जो कुछ कोई कह रहा है, उसे सिर्फ इग्नोर करना ही ठीक समझा. मैंने किसी भी निगेटिव कॉमेंट पर ध्यान नहीं दिया."
दिशा ने कहा कि बेबी के होने के बाद वह काम पर वापस लौटना चाहती हैं, पर उसके लिए वह एक साल का गैप लेंगी.