प्रेग्नेंट एक्ट्रेस नहीं रख रहीं खान-पान का ध्यान, बोलीं- बेबी नफरत करे या प्यार, मुझे...

16 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शादी के दो साल बाद एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्या पेरेंट्स बनने वाले हैं.

दिशा को हो रहीं फूड क्रेविंग्स

दिशा, अपने दूसरे ट्रायमेस्टर में हैं. मदरहुड पीरिड एन्जॉय करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

दिशा प्रेग्नेंसी के जिस फेज में हैं, उसमें खाने-पीने की चीजों को लेकर काफी क्रेविंग्स होती हैं. 

बीती रात दिशा ने एक पैकेट मसालेदार चिप्स खाए. उनके लिए यह मूवी नाइट रही. 

देर रात चिप्स खाना, दिशा और बेबी, दोनों की सेहत के लिए अच्छा नहीं. पर फिर भी उन्होंने अपने क्रेविंग्स पूरी कीं.

सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए दिशा ने लिखा- बेबी को यह या तो पसंद आएंगे या फिर वो इनसे नफरत करेगा. 

"मुझे क्रेविंग्स हुईं तो मैंने चिप्स खा लिए." इसी के साथ एक्ट्रेस ने हंसने वाली इमोजी बनाईं. 

बता दें कि दिसा और राहुल ने बीते महीने अपनी शादी की दूसरी सालगिराह सेलिब्रेट की.

इस मौके पर दोनों वेकेशन के लिए कहीं बाहर गए थे. स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए इनकी कई फोटोज-वीडियोज वायरल हुए थे.