दुबली-पतली दिखने की तमन्ना, एक्ट्रेस ने छोड़ा खाना-रही भूखी, छलका दर्द, बोली- 4 साल...

28 July 2025

Photo: Instagram @urf7i

अपने बोल्ड फैशन चॉइस के लिए मशहूर उर्फी जावेद इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. 

उर्फी का खुलासा

Photo: Instagram @urf7i

दरअसल, उर्फी के टॉक शो 'Bunkk with Uorfi' के लेटेस्ट एपिसोड में अंशुला कपूर गेस्ट बनकर पहुंचीं. उर्फी ने इस दौरान बताया कि उन्हें बॉडी डिस्मॉर्फिया (अपने शरीर को गलत ढंग से देखने का मानसिक रोग) हो गया था. 

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी ने कहा कि इस वजह से उन्होंने खाना-पीना लगभग बंद कर दिया था. उर्फी बोलीं- मैं 3-4 साल पहले बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रही थी. मैं खुद को भूखा रखती थी. मैंने खाना बंद कर दिया था. 

Photo: Instagram @urf7i

'मैं बहुत दुबली-पतली होना चाहती थी, इसलिए मैंने खाना छोड़ दिया. मैं दिन में बस 3-4 चिकन के पीस खाती थी. मैं एक्सरसाइज भी नहीं करती थी. मैं सिर्फ दौड़ती रहती थी, सोचती थी कि इससे वजन जल्दी कम होगा.' 

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी ने माना कि खुद को पतला-दुबला करने के प्रोसेस में वो मानसिक रूप से टूट गई थीं. उर्फी बोलीं- इमोशनली मैं टूट गई थी. मैं हमेशा चिड़चिड़ी रहती थी. हमेशा गुस्से में रहती थी. 

Photo: Instagram @urf7i

'अगर कोई मुझसे बात करता था तो मुझे गुस्सा आ जाता था. मैं चिल्लाकर कहती थी- मुझसे बात क्यों कर रहे हो?'

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी ने आगे बताया कि वो अब एक हेल्दी स्पेस में हैं. उर्फी बोलीं- हाल ही में मैंने जिम जाना शुरू किया है. मैंने वेट लिफ्टिंग भी शुरू की है.

Photo: Instagram @urf7i

मैं अब अच्छा खाना खाने लगी हूं.  अब मुझे पतला दिखने की चिंता नहीं है.

Photo: Instagram @urf7i