27 साल बाद कहां है DDLJ में दिखी 'काजोल की बहन छुटकी'?
शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगी की छुटकी याद है?
डीडीएलजे में छुटकी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस पूजा रूपरेल अब एकदम बदल गई हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामपूजा ने 1993 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे डीडीएलजे में नजर आईं.
छुटकी के रोल से पूजा को पहचान मिली थी. इसके अलावा उन्होंने शाहरुख की फिल्म दिल से में काम किया था.
पूजा रूपरेल अब 41 साल की हो गई हैं. वे एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की कजिन हैं.
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पूजा स्टैंड अप कॉमेडियन भी हैं. सिंगिंग में भी वे अपना हाथ आजमा चुकी हैं.
बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ पूजा को टीवी शो जबान संभाल के और 24 में भी नजर आ चुकी हैं.
पूजा रूपरेल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर पता चलता है कि उनके पास एक बेबी गर्ल भी हैं.
अपनी पर्सनल लाइफ को पूजा प्राइवेट रखना पसंद करती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह ज्यादा एक्टिव नहीं हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम