प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम सोफी टर्नर पति जो जोनस से अलग हो चुकी है. इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए की.
सोफी ने की तलाक से पहले जमकर पार्टी
पर इससे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह सामने आ रही है कि एक्ट्रेस तलाक के बाद लाइफ में ज्यादा खुश हैं. एक्ट्रेस ने दोस्तों संग जमकर पार्टी तलाक का जश्न मनाया है.
मेलऑनलाइन को सोफी के करीबी दोस्त ने यह जानकारी दी है. उनका कहना है कि सोफी ने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी. वह दो बच्चों की मां भी बन गई. ऐसे में वह अपनी यंग लाइफ को एन्जॉय नहीं कर पाईं.
जो जोनस और सोफी टर्नर की उम्र में 7 साल का गैप है. साल 2022 क्रिसमस पर दोनों के बीच अनबन होनी शुरू हुई थी.
इसके बाद गर्मियां शुरू होने के साथ ही दोनों अलग रहने लगे थे. दोस्तों संग यूके में कई महीनों तक पहले सोफी ने पार्टी की. इसके बाद यूरोप ट्रिप पर एन्जॉय किया.
इस बीच सोफी ने अपनी एक अपकमिंग टीवी सीरीज की भी शूटिंग की. सात ही जो, दोनों बच्चों को लेकर Warwickshire भी पहुंचे. शादी को दूसरा मौका देने की उन्होंने कोशिश की. पर बात नहीं बन पाई.
जब दोनों के बीच अनबन बढ़ती गई तो जो दोनों बच्चों को लेकर यूके वापस लौट गए. इसके बाद से ही दोनों अलग रह रहे हैं.
सोफी के करीबी दोस्त ने बताया कि एक्ट्रेस काफी कम उम्र में मशहूर हो गई थीं. शादी कर ली, बच्चे हो गए. वह अपनी टीनेज लाइफ खुलकर नहीं जी पाईं.
दोस्तों के साथ एन्जॉय नहीं कर पाईं. ऐसे में वह थोड़ा फ्रस्टेट रहने लगीं. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के बाद उनकी लाइफ को ब्रेक लगा. पर्सनल लाइफ में वह ट्रैप्ड महसूस करने लगीं. बच्चे हो गए.
फ्रेंडग्रुप में इकलौती सोफी ही शादीशुदा, दो बच्चों की मां हैं. इनके अलावा किसी की शादी नहीं हुई है. ऐसे में सोफी इस समय केवल खुद पर ध्यान देना चाहती हैं.