15 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'दीदी, शेव तो कर लेती', 27 साल की एक्ट्रेस को पड़ा फोटो पोस्ट करना भारी

रश्मिका हो रहीं ट्रोल

साउथ की लेडी दबंग, रश्मिका मंदाना 27 साल की हैं, पर करियर में उड़ान भर रही हैं. 

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलर हैं कि इनकी फैन फॉलोइंग है 37.7 मिलियन है. 

एक्ट्रेस अक्सर ही अपने फैन्स को फोटो या वीडियोज के जरिए ट्रीट देती नजर आती हैं. 

हाल ही में रश्मिका ने खुद की पाउट करते हुए की एक फोटो शेयर की. 

इस फोटो में एक्ट्रेस की एक आंख पर बाल पड़े हुए थे, न्यूड मेकअप नजर आ रहा था और जैकेट में रश्मिका घर पर चिल करती नजर आ रही थीं.

फोटो तो लोगों को खूब पसंद आई पर कुछ लोगों का ध्यान रश्मिका की दाढ़ी पर गया. 

लोगों ने एक्ट्रेस को बिना वक्त लगाए सलाह देनी शुरू कर दी कि वह शेव करके ही फोटो क्लिक किया करें.

"अगर शेव नहीं कर पा रही हो तो इस तरह की क्लोज अप फोटो शेयर मत किया करो", कुछ यूजर्स ने यह भी कहा.

पर जो भी कहो, रश्मिका मंदाना इस फोटो में लग बहुत क्यूट रही थीं.