मशहूर एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी! सच जानकर लगेगा जोर का झटका

5 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

क्या... क्या... क्या... रश्मिका मंदाना को लेकर जो खबर सामने आई है, वो जानने के बाद आप बस यही रिएक्शन देने वाले हैं. 

रश्मिका ने किससे रचाई शादी?

एक इंटरव्यू में साउथ एक्ट्रेस ने बताया कि वो शादीशुदा हैं, जिसके बारे में किसी को पता नहीं है. 

रश्मिका की सीक्रेट वेडिंग के बारे में जानकर अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने विजय देवरकोंडा संग घर बसा लिया है, तो ऐसा नहीं है. 

शरवन शाह को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी पर बात करते हुए कहा- मैंने एनीमे कैरेक्टर 'नरूटो' से शादी कर ली है. 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो एनीमे के कैरेक्टर 'हिनाता' की तरह बनना चाहती हैं. उन्होंने बालों में पर्पल कलर कराने की इच्छा जाहिर की.  

रश्मिका कहती हैं- नरूटो के पास मेरा दिल है. वो मेरा फेवरेट किरदार है. मैं उस कैरेक्टर से पूरी तरह से शादी कर चुकी हूं.

एक्ट्रेस ने जिस तरह सीक्रेट वेडिंग वाली बात बताई, वो सुनकर सभी के दिल की धड़कनें तेज हो गई थीं. फिर सच जानने के बाद फैंस को थोड़ी तसल्ली मिली.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो रश्मिका रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' और अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा 2' में नजर आने वाली हैं.