क्यों सड़कों पर बदहाल भटक रही थीं टीवी एक्ट्रेस? सामने आई वजह

11 Apr 2024

Credit: Instagram

एडल्ट फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाली प्रियंका चाहर चौधरी आज टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं.

प्रियंका को क्या हुआ?

'उड़ारियां' के बाद उन्हें बिग बॉस 16 में अपनी रियल पर्सनैल्टी दिखाने का मौका मिला, जिसके बाद वो हर किसी की फेवरेट बन गईं.

हाल ही में उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ एक फेमस ब्यूटी ब्रांड के लिये ऐड शूट भी किया है. 

प्रियंका को अकसर इवेंट्स और पार्टीज में भी स्पॉट किया जाता है. पर इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सब शॉक हैं. 

वायरल वीडियो में प्रियंका गंदे कपड़़ों में नजर आ रही हैं. उनके चेहरे की हालत खराब लग रही है. ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने काफी समय से अपना चेहरा नहीं धुला.

सड़क किनारे वो बिल्कुल उसी तरह बैठी दिख रही हैं. जैसे कोई भिखारी भीख मांगकर अपने दिन का गुजारा करता है. एक नन्ही सी बच्ची को उन्हें कुछ खिलाते हुए भी देखा जा सकता है. 

फैन्स प्रियंका को ऐसी हालत में देखकर परेशान हैं. वैसे अगर भी टेंशन में आ गये हैं, तो परेशान होने वाली बात नहीं है. एक्ट्रेस सच में किसी परेशानी में नहीं है. 

ऐसा गेटअप उन्होंने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए किया है. प्रियंका ने सीन को इतनी खूबसूरती से निभाया कि शॉट खत्म होने के बाद सभी ने उनके लिये तालियां बजाईं.