बॉडीशेम हुईं 27 साल की एक्ट्रेस, हिला कॉन्फिडेंस, बोलीं- फर्क पड़ता था, पर फिर...

29 सितंबर 2023

फोटो- प्रियंका इंस्टाग्राम

प्रियंका चाहर चौधरी, टीवी इंडस्ट्री की काफी सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. 'उड़ारियां' से इन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखा था. 

सक्सेसफुल हैं एक्ट्रेस

इसके बाद रियलिटी शो से अपनी पहचान बनाई. और फिर इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

रियलिटी शो से बनाई पहचान

पर यहां तक पहुंच पाना प्रियंका के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. एक्ट्रेस को कई बार लोगों के भद्दे कॉमेंट्स सुनने पड़े.

सुनने पड़े भद्दे कॉमेंट्

हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा- मुझे लोगों ने बॉडीशेम किया. बिग बॉस के घर के अंदर भी काफी कुछ मुझे कहा गया. 

हुईं बॉडीशेम

"मैं अंडरवेट चाइल्ड रही, ऐसे में लोगों ने मुझे वजन को लेकर काफी ताने दिए. मैं कॉन्फिडेंस हिल गया था."

अंडरवेट थीं एक्ट्रेस

"पर मैं बचपन से ही काफी जिद्दी रही हूं. शुरू में तो खराब लगता था सुनना, पर बाद में मैंने खुद को संभाला."

नहीं पड़ा फर्क

"जब मैं एंकरिंग करती थी तो लोग मुझे कहते थे, अरे ये तो छोटी सी बच्ची है, पतली सी, दुबली सी. कुछ समय खराब लगा, पर फिर मैंने इग्नोर करना शुरू कर दिया."

खुद को कैसे संभाला?