27 साल की मेहरीन पीरजादा ने 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' वेब सीरीज से ओटीटी डेब्यू किया है. सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है.
सीरीज में एक 'मैरिटल रेप' सीन है, जिसे लेकर खूब विवाद हो रहा है. कुछ लोग इस सीन को सेक्स सीन बता कर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.
पीरजादा ने मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए हेटर्स को जवाब दिया है. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- उम्मीद है कि आपको मेरी सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' पसंद आई होगी.
'कई बार मोलर्स को किनारे रखकर स्क्रिप्ट के मुताबिक काम करना होता है. मैंने एक्टर के तौर पर हमेशा अपने काम के साथ न्याय किया है. एक सीन ऐसा है जिसे मैंने कहानी का हिस्सा समझकर किया.'
'पर मैं इस बात से दुखी हूं कि मैरिटल रेप सीन को सेक्स सीन के रूप में देखा जा रहा है. ये एक गंभीर मुद्दा है जिसे दुनियाभर की महिलाएं समझने की कोशिश कर रही हैं.'
एक्ट्रेस ने हेटर्स पर बात करते हुए कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि उनकी भी बेटियां और बहनें हैं. भगवान ना करे कि कभी कोई इस दर्द से गुजरे. महिलाओं के साथ होने वाली ये क्रूरता मुझे डिस्टर्ब करती है.
बता दें कि मेहरीन परीजादा ने फिल्लौरी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हिंदी मूवीज के अलावा वो तेलुगू, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.