17 Aug 2025
Photo: Screengrab
मशहूर एक्ट्रेस माहिरा शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं.
Photo: Screengrab
वीडियो में देखा जा सकता है कि मिस्ट्री मैन का चेहरा नहीं दिख रहा है. सिर्फ माहिरा उनके साथ रोमांस करती ही नजर आ रही हैं.
Video: Instagram @mahira.sharrma
फैन्स का मानना है कि ये एक म्यूजिक वीडियो के दौरान का सीन है. माहिरा अभी किसी को डेट नहीं कर रही हैं, लेकिन इसपर माहिरा की ओर से अबतक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Photo: Instagram @mahirasharma
बता दें कि बीते साल माहिरा का पारस छाबड़ा संग ब्रेकअप काफी कॉन्ट्रोवर्सी में आया था. दोनों एक ही बिल्डिंग में रह रहे थे. पेरेंट्स की भी इनके रिश्ते को मंजूरी थी.
Photo: Instagram @mahirasharma
लेकिन कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. साथ ही पारस, वापस चंडीगढ़ चले गए और माहिरा मुंबई में ही हैं.
Photo: Instagram @mahirasharma
माहिरा का ये नया वीडियो देखकर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि वो अभी किसी के साथ हैं. इसलिए उन्होंने लड़के की पहचान सीक्रेट रखी है.
Photo: Instagram @mahirasharma
पर कुछ लोगों का ये कहना भी है कि माहिरा अपने काम पर फोकस कर रही हैं और ये म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान का सीन लगता है.
Photo: Instagram @mahirasharma