जाह्नवी ने कराई नोज-लिप सर्जरी? वीडियो में खोला राज, बोलीं- मेरे चेहरे...

5 April 2024

फोटो- जाह्नवी कपूर

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर इस जेनरेशन की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्होंने अपनी फेस सर्जरी कराई हुई है?

जाह्नवी ने कराई हुई हैं सर्जरी

जाह्नवी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां एक्ट्रेस अपनी फेस सर्जरी का खुद मजाक उड़ाती दिख रही हैं. 

वीडियो की शुरुआत होती है एक स्टाफ के ये कहने से- क्या हो रहा है भाई? इसपर दूसरा स्टाफ मेंबर कहता है कि हमारा वीडियो चल रहा है, क्या तुम बात नहीं करोगे?

इसपर जाह्नवी कहती हैं कि नहीं, मैं नहीं कर सकती. मुझे नैचुरल चीजें रखना पसंद है, जैसे कि मेरा चेहरा. इसके तुरंत बाद जाह्नवी हाथ से एक साइन बनाती हैं. 

इसी के साथ वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है. वीडियो देखने के बाद फैन्स का कहना है कि जाह्नवी ने खुद ही फेस सर्जरी की बात को कहीं न कहीं कन्फर्म कर दिया है. 

हालांकि, जाह्नवी ने अपना और स्टाफ का ये वीडियो सिर्फ मजाकिया तौर पर बनाया था. उन्होंने कहीं भी इस बात को नहीं बताया है कि उन्होंने फेस सर्जरी कराई है. 

बता दें कि जल्द ही जाह्नवी कपूर फिल्म 'देवरा' में जूनियर एनटीआर संग नजर आने वाली हैं. इसके अलावा राम चरण संग जाह्नवी फिल्म 'आर सी 16' में भी दिखाई देंगी.