आयरा-नूपुर ने किया Liplock, इमोशनल कर देगा शादी का अनसीन वीडियो

18 Jan 2024

फोटो- आयरा-नूपुर

10 जनवरी को आमिर खान और रीना दत्ता की लाडली बेटी आयरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग क्रिश्चिन वेडिंग की. दोनों ने उदयपुर में ब्याह रचाया. 

इमोशनल कर देगा वीडियो

फिर 13 जनवरी को मुंबई में दोनों का वेडिंग रिसेप्शन रहा, जिसमें बॉलीवुड जगत के सभी सेलेब्स आए. सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई फोटोज-वीडियो वायरल हुईं. 

अब आयरा ने शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी एंट्री से लेकर पति-पत्नी बनने तक का सफर है. साथ ही कुछ डांस वीडियोज हैं. 

आयरा-नूपुर का लिपलॉक है. आमिर ने समधन संग जो डांस किया वो भी क्लिप इसमें जुड़ी नजर आ रही है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि आयरा और नूपुर की शादी में हर किसी की आंखें नम थीं. खासकर आमिर, रीना और किरण राव की. 

भाई जुनैद खान की भी एक फोटो इसमें नजर आ रही है. वो भी थोड़ा इमोशनल दिखे. आजाद खुश नजर आए. 

फैन्स भी आयरा और नूपुर के इस वेडिंग वीडियो को देखकर इंप्रेस हो रहे हैं. साथ ही इमोशनल भी.