आयरा खान ने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शादी कर ली है. दोनों ने कोर्ट मैरिज मुंबई के ताज एंड्स में की. मैरिज सर्टिफिकेट साइन करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बखूबी देखा जा सकता है कि नूपुर ने जिमवियर पहना है और वो इसी में शादी करते नजर आ रहे हैं.
वहीं, आयरा खान ने अपना लुक काफी सिम्पल रखा. ग्रीन चोली और क्रीम कलर के लहंगे में दुल्हनिया बनीं.
नूपुर, 8 किलोमीटर की रनिंग करके आयरा को अपनी दुलहनिया बनाने के लिए घर से निकले थे.
माना जा रहा था कि वो कपड़े चेंज करेंगे, लेकिन जिमवियर में ही मैरिज सर्टिफिकेट साइन करते नजर आए.
आमिर खान और रीना दत्ता की लाडली बेटी आयरा ने 3 साल बाद बॉयफ्रेंड से शादी की. ग्रैंड वेडिंग 8 जनवरी को उदयपुर में होगी.
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव, आयरा और नूपुर का वीडियो बनाती नजर आईं. रीना और आमिर ने बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया.