28 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

टॉयलेट के पानी में बनाई कॉफी, शारजाह जेल से रिहा एक्ट्रेस, सुनाई आपबीती

क्रिसन ने सुनाई आपबीती

बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को संयुक्त अरब अमीरात की जेल से रिहाई मिल चुकी है. एक्ट्रेस 27 साल की हैं. 

दरअसल, क्रिसन को इसी महीने की शुरुआत में ड्रग्स मामले में फंसाया गया था, जिसके बाद उन्हें अमीरात की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था. 

एक्ट्रेस का एक लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जेल में काटे तीन हफ्तों की आपबीती सुनाई है. 

एक्ट्रेस काफी इमोशनल भी हुईं. उन्होंने लिखा कि डियर वॉरियर्स, मुझे जेल में पेन और पेपर मिलने में तीन हफ्ते लग गए. 

"मैंने अपने बाल टाइड सर्फ में धोए, टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाकर पी. बॉलीवुड फिल्में देखीं और अपनी किस्मत पर भी रोई."

"कई बार अपने इंडियन कल्चर को देखकर हंसी भी, टीवी पर कुछ जाने- पहचाने चेहरे देखे, खुद को भारतीय होने पर गर्व महसूस किया."

"मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरा वीडियो देखा और मेरी मदद की, उन क्रिमिनल्स को पकड़वाने में जिन्होंने मेरे साथ यह घिनौना काम किया."

"आप सभी का शुक्रिया मेरी और उन सभी अच्छे लोगों की जिंदगी बचाने के लिए, जिन्हें इस स्कैम में फंसाया गया."

बता दें कि क्रिसन के परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स और ट्वीट्स किए, यह बोलते हुए कि एक्ट्रेस को फंसाया गया. मुंबई पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.