शादी को हुए 4 महीने, शेयर की नन्ही परी की फोटो, बोलीं- हमारी बेटी...

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे ने मार्च के महीने में विदेशी बॉयफ्रेंड संग शादी की थी.

अलाना ने दिखाई बेटी की झलक

इंडिया में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. सात फेरे लेकर जन्मों-जन्मों के साथ का दोनों ने एक-दूसरे से वादा किया था. 

शादी के बाद अलाना, पति आइवर के साथ विदेश लौट गईं. वहां से फैन्स को पल-पल के अपडेट्स वह देती रहती हैं.

हाल ही में अलाना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी फ्यूचर बेटी की झलक दिखाई.

अलाना ने यह वीडियो AI द्वारा बनाया था. अलाना की हमशक्ल बेटी को देखकर आइवर ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया.

आइवर ने लिखा- मुझे लगता है कि बेबी की पर्सनैलिटी मेरे ऊपर गई है. 

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि अलाना और आइवर ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

एक-दूजे के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं. इसके बाद फ्यूचर डॉटर की फोटोज एक के बाद एक करके नजर आती हैं. 

वैसे बता दें कि अलाना का अभी तो बेबी प्लानिंग का कोई इरादा नहीं है. फ्यूचर में वह सोच सकती हैं.