24 July 2025
Photo: Instagram @tarasutaria/ahaanpandayy
एक्टर अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने गदर काटा हुआ है. ये फिल्म 2025 की सुपरहिट मूवीज में शामिल हो गई है.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
फिल्म के हीरो अहान पांडे को इंडस्ट्री का राइजिंग स्टार कहा जा रहा है. उनकी किलर पर्सनैलिटी और एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया है.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
वर्कफ्रंट के अलावा अहान पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस के बीच चर्चा में बने हुए हैं. तारा सुतारिया संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है. दोनों की उम्र में 2 साल का अंतर है.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
हुआ यूं कि रेडिट पर अहान की अनन्या संग पुरानी फोटो वायरल हो रही है. इसमें अहान एक्ट्रेस को प्रपोज करते दिख रहे हैं.
Photo: reddit@ Gloomy-Asparagus3080
अहान घुटनों के बल बैठे हुए हैं. उन्होंने तारा का हाथ पकड़ा हुआ है. शरमाते हुए एक्टर ने अपना सिर नीचे झुका रखा है.
Photo: reddit@ Gloomy-Asparagus3080
अहान का ये अंदाज देख तारा फूले नहीं समा रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को क्यूट लगी है. वो उन्हें लिंक करने लगे हैं.
Photo: Instagram @tarasutaria
तारा-अहान के अफेयर में होने के कयास लग रहे हैं. वायरल फोटो सालों पुरानी लगती है. फैंस का अनुमान है शायद तब दोनों के बीच अफेयर रहा होगा.
Photo: Instagram @tarasutaria
इन दिनों तारा का नाम वीर पहाड़िया संग जोड़ा जा रहा है. दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं. वहीं अहान का नाम एक्ट्रेस श्रुति चौहान संग जोड़ा जा रहा है.
Photo: Instagram @tarasutaria