स्किन कलर को लेकर सुने लोगों के ताने, आज ऊंचाइयां छू रही ये एक्ट्रेस

29 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस उल्का गुप्ता 'झांसी की रानी', 'बन्नी चाओ होम डिलीवरी' में अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस कर चुकी हैं.

उल्का का छलका दर्द

पर क्या आप जानते हैं कि उल्का का शुरुआती दौर उनके लिए कितना मुश्किलों भरा रहा.

उल्का ने एक इंटरव्यू में बताया कि बचपन में लोग उन्हें उनके डार्क स्किन कलर को लेकर ताने देते थे.

पर उन्होंने भी तय कर लिया था कि सबको मुंहतोड़ जवाब देंगी. और समय के साथ उन्होंने ऐसा किया भी.

उल्का ने कहा कि लोगों के तानों की वजह से मैं काफी खराब महसूस करती थी. करियर में आगे बढ़ना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा. 

"लोग मुझे कहते थे कि तुम्हें कहीं काम नहीं मिलेगा. स्किन कलर देखा है अपना? पर फिर मुझे 'झांसी की रानी' सीरियल मिला."

"सीरियल के बाद लोगों ने मुझे सीरियसली लेना शुरू किया. मेरे टैलेंट को परखा."

"मैं अपने करियर में किसी की रोल मॉडल नहीं बनना चाहती. बस इतना चाहती हूं कि लोग अपनी सोच को बदलें."

वैसे बता दें कि उल्का को एक फेयरनेस क्रीम का ऐड मिला था, जिसे करने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया था.