15 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'अपनी उम्र से छोटी दिखती हो', 26 साल की एक्ट्रेस ने सुने ताने, छिने अनगिनत शोज

उल्का ने सुनाई आपबीती

टीवी के पॉपुलर शो 'झांसी की रानी' की एक्ट्रेस उल्का गुप्ता ने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया है. 

करियर में आए उतार- चढ़ाव को लेकर हाल ही में उल्का ने एक इंटरव्यू में बताया कि 7 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला ऑडिशन दिया था. 

क्योंकि एक्ट्रेस के पिता एक एक्टर रहे. ऐसे में यह पैशन उनमें पास हुआ. उल्का ने बताया कि उनका पहला शो Resham Dank था.

इकलौता शो उनका ऐसा रहा, जो तीन महीनों में बंद हो गया. उनके लिए यह वाकया काफी डिप्रेसिंग रहा. 

उस समय ऑडिशन प्रोसेस भी पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया था, ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई पर फोकस करना ठीक समझा. 

उल्का ने उन मोमेंट्स को याद कर बताया कि कई बार उन्हें उनकी उम्र की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया.

"यह कहा गया कि तुम तो उम्र से छोटी दिखती हो. शायद मेरे चेहरे में ही कोई कमी थी जो कई बार मुझे ये सुनना पड़ा."

उल्का ने कहा कि मैं इस बात में क्या कर सकती थी जब मेरा चेहरा बेबी फेस था. न जाने कितने लोगों ने मुझे यह तक कहा कि मैं बहुत स्किनी हूं.

पर उल्का ने भी हार नहीं मानी. उन्होंने टीवी का पॉपुलर शो 'झांसी की रानी' किया, जिसके बाद लोगों के अंदर इनकी छवि बदल गई.