26 साल की एक्ट्रेस सोन्या सैमूर पिछले कई सालों से टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं. पर आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं. हाल ही में सोन्या ने एक वेब शो की शूटिंग पूरी की.
सोन्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि कहानी की शुरुआत में उन्हें एक ऐसा सीन देना था, जिसमें उन्हें कुछ रिवीलिंग कपड़े पहनने थे. इसपर सोन्या ने कहा- सच कहूं तो वो कपड़े काफी अनकम्फर्टेबल थे.
"मैं बस ये सोच रही थी कि जल्दी से शूट खत्म हो और मैं कपड़े चेंज कर सकूं. वो आउटफिट इतना अनकम्फर्टेबल मुझे महसूस करवा रहा था."
"मुझे लगता है कि समय के साथ हम सभी कुछ कम्फर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं. मुझे बैगी पैंट्स और क्रॉप टॉप्स पहनने का शौक है."
"पर कुछ लोगों के साथ ये होता है कि वो हॉट लगने के पीछे कम्फर्टेबल कपड़े नहीं पहन पाते हैं. मेरा फैशन सेंस मुझे ये प्रिवलेज नहीं देता. मुझे कम्फर्टेबल कपड़े पहनना पसंद है."
"हालांकि, मैंने अनकम्फर्टेबल कपड़े पहनकर शूट किया तो इसको लेकर मैं यही कहूंगी कि ऐसा करना एक एक्टर का काम होता है. उसे हर तरीके के कपड़े कैरी करने पड़ते हैं."
"बतौर एक्टर आप किरदार को पसंद करते हैं. तभी अपनी परफॉर्मेंस को हर तरह के कपड़े पहनकर जस्टिफाई भी कर पाते हैं."