15 June 2025
Credit: Shivangi Joshi
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी कई सक्सेसफुल शोज दे चुकी हैं. सबसे ज्यादा इन्हें 'नायरा' के किरदार के लिए पहचाना जाता है.
16 जून से इनका नया शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' शुरू होने जा रहा है. कुछ समय पहले शिवांगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टीवी एक्टर्स भेदभाव फेस करते हैं. खासकर डिजाइनर्स से.
एक किस्सा याद करते हुए शिवांगी ने कहा था- कुछ टाइम पहले मुझे बुरा लगा था कुछ चीज का. फिर मुझे लगा कि चलो ठीक है वो उनका काम है. वो उसी तरह करना चाहते हैं.
पहले हम सुनते थे न कि बड़े-बड़े डिजाइनर्स अपने आउटफिट्स टीवी एक्टर्स को नहीं देते. कहते हैं कि हम सिर्फ बॉलीवुड को देते हैं, बहुत चल रही थीं ये चीजें.
2 डिजाइनर्स हैं जो शुरू-शुरू में बुला-बुलाकर अपने आउटफिट्स टीवी एक्टर्स को देते थे, क्योंकि उन्होंने वो सब शुरू किया था.
पर अब वो लोग भी बोलते हैं कि नहीं, हम टीवी एक्टर्स को आउटफिट्स नहीं देते. हम सिर्फ बॉलीवुड को देते हैं, उधर हमारा फोकस ज्यादा है. तब मुझे लगा कि ये सब चीजें अभी भी चल रही हैं.
वो चीज बुरी लगी मुझे समझ ही नहीं आया. मुझे लगता है कि जितनी रीच टीवी एक्टर्स की है उतनी शायद कई बॉलीवुड एक्टर्स की भी नहीं है. तो ये एक चीज बदलनी चाहिए.