14 Feb 2024
Credit: Iqra Aziz
आज 14 फरवरी है, यानी वैलेंटाइन डे. इस दिन को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बना रहे हैं. रोमांटिक सरप्राइज प्लान कर रहे हैं.
लेकिन पाकिस्तान की एक मोस्ट फेमस एक्ट्रेस इकरा अजीज ने वैलेंटाइन डे अपने 3 साल के बेटे के साथ सेलिब्रेट किया.
एक्ट्रेस ने बेटे संग अपनी एक क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस अपने बेटे पर प्यार लुटाती दिख रही हैं.
इकरा अपने नन्हे राजकुमार को प्यार से लिप Kiss करती नजर आ रही हैं. मां-बेटे का प्यार देखने लायक है.
बेटे संग इकरा अजीज का वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस मां-बेटे की जोड़ी को क्यूट बता रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरा आखिरी सच्चा प्यार.
लेकिन पाकिस्तान के कुछ लोगों को इकरा का बेटे को लिप किस करना पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं, कुछ लोगों को एक्ट्रेस के कैप्शन से भी परेशानी हुई.
3 साल के बेटे को आखिरी प्यार कहने पर लोग इकरा से पूछने लगे कि क्या वो दूसरा बेबी नहीं करेंगी, जो अपने बेटे को आखिरी प्यार बता रही हैं. ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस ने कैप्शन एडिट करके लिखा- मेरा सच्चा प्यार.
वहीं, कुछ लोग उन्हें बेटे को लिप किस करने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लिप पर किस करने की क्या जरूरत है? लिप किस न करके भी प्यार दिखा सकते हैं.
दूसरे यूजर ने लिखा- बच्चों से प्यार जताने का ये अच्छा तरीका नहीं है. अन्य ने लिखा- इतना ड्रामा क्यों कर रही हो.