एक्टिंग में नहीं दिलचस्पी, 21 की उम्र से संभाल रही करोड़ों का बिजनेस, बोलीं- स्टॉक मार्केट...

7 Mar 2024

फोटो- नव्या नंदा

देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में रीत चली आई है. स्टार के बच्चों ने अपने पेरेंट्स की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. 

नव्या संभाल रही बिजनेस

पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन सबसे अलग हैं. वो एक करोड़पति बिजनेसवुमन हैं. नव्या ने चकाचौंध और ग्लैमर की जिंदगी न चुनते हुए बिजनेस की लाइन खुद के लिए चुनी. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में नव्या ने इसके पीछे की वजह बताई. नव्या ने बातचीत के दौरान कहा- मैं शुरू से ही पापा के बिजनेस में दिलचस्पी रखती थी. 

"मम्मी की तरफ की फैमिली और पापा की तरफ की फैमिली, दोनों ही मेरे लिए काफी रिच रही हैं. पापा की ओर अगर देखूं तो पिछली चार जेनरेशन्स से वो लोग बिजनेस कर रहे हैं."

"मैं इसमें दिलचस्पी भी रखती हूं, क्योंकि बिजनेस में मैं खुद को आगे बढ़ते देखती हूं. 21 साल की उम्र से मैं इसे संभाल रही हूं. मेरी परवरिश दिल्ली में हुई है."

"पापा और दादू के साथ मैंने बहुत समय गुजारा है. उनके साथ बैठकर मैं कई घंटों तक स्टॉक मार्केट पर चर्चा करती ती. ट्रैक्टर के बिजनेस को समझती थी."

"उन लोगों ने भी मुझे बिजनेस की कई चीजें सिखाई और समझाई हैं. एक्टिंग की दुनिया में मैं कभी भी इंट्रस्टेड नहीं रही हूं. बिजनेस में रही हूं."