बच्चन परिवार से आई गुडन्यूज, शादी करने जा रहीं नव्या? बोलीं- बेस्टफ्रेंड से...

5 April 2024

फोटो- नव्या नवेली नंदा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपना पॉडकास्ट 'वॉट द हेल नव्या' हर हफ्ते नया एपिसोड लेकर आती हैं. इस बार नव्या ने जया और श्वेता से एक अहम सवाल किया है.

नव्या करने जा रहीं शादी?

नव्या ने पूछा कि क्या बेस्टफ्रेंड से शादी करना सही निर्णय होता है? इसपर जया ने बेझिझक कहा- हां. इसपर नव्या ने पूछा कि क्या दोस्ती में रोमांस लाना ठीक बात होती है?

जया बच्चन ने कहा- शादी के बाद रोमांस खिड़की से बाहर चला जाता है. नव्या फिर पूछती हैं कि दो लोग अगर दोस्त हैं तो क्या उनका रोमांटिकली इन्वॉल्व होना ठीक बात है?

इसपर श्वेता बच्चन कहती हैं कि क्या तुम ये कह रही हो कि दोस्त के लिए अगर फीलिंग्स आ जाएं तो तुम्हें आगे बढ़ना चाहिए या नहीं. मैं कहती हूं, बढ़ना चाहिए, क्योंकि एक ही तो जिंदगी है, वो भी छोटी सी. 

नव्या कहती हैं कि ऐसे तो फिर दोस्ती में इक्वेशन खराब हो सकती है. इसपर श्वेता कहती हैं कि इक्वेशन तो वैसे भी खराब हो चुकी है, जब तुमने अपने दोस्त को फीलिंग्स बता दी हैं. 

"अगर एक इंसान के अंदर फीलिंग्स है और दूसरे के अंदर नहीं तो इक्वेशन खराब हो चुकी है. दोस्ती अगर डीप और मजबूत है तो अफेक्शन आ सकता है."

"ऐसे में दर्द और खराब महसूस कराने के बाद आपकी दोस्ती फिर से मजबूत हो जाएगी. पर अगर आपकी दोस्ती स़््रॉन्ग नहीं है तो फिर फीलिंग्स बताने का कोई फायदा ही नहीं."

"मुझे लगता है कि आप जब किसी इंसान के साथ रोमांटिकली रिलेशनशिप में होते हैं तो उस व्यक्ति के आपको कई रूप देखने को मिलते हैं. कई लेयर्स होती हैं, जिन्हें आपको अपनाना पड़ता है."