नव्या ने माना बच्चन परिवार की बेटी होने का मिला फायदा, बोलीं- मैं लकी हूं...

6 Apr 2024

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा 26 साल की उम्र में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.

नव्या को मिला फायदा

वो ग्लैमरल वर्ल्ड से दूर हैं, लेकिन What The Hell Navya पॉडकास्ट को लेकर हेडलाइंस में रहती हैं. अब ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर और पहचान को लेकर बात की. 

नव्या से पूछा गया कि वो अमिताभ-जया की नातिन हैं. अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय उनके मामा-मामी हैं. उनकी मां श्वेता एक मॉडल रह चुकी हैं. उनके पिता निखिल नंदा का खुद का बिजनेसमैन हैं.

बच्चन फैमिली से होने की वजह से उन्हें बचपन से एक फायदा मिला है. इस पर उन्होंने कहा- मुझे एक विशेषाधिकार मिला हुआ है, जिसके मैं शुक्रगुजार हूं.

'एक बड़ी फैमिली से होने की वजह से मुझे कई फायदे मिले हैं. इससे सिर्फ मैं अपनी ही नहीं, बल्कि दूसरों की भी मदद कर सकती हूं.'

नव्या ने ये भी कहा कि जिन लोगों को इस तरह के प्रिवलेज मिले हुए हैं, उन्हें सम्मान करना चाहिये. इसके महत्व को समझना चाहिए. 

अक्सर लोग इस तरह के प्रिवलेज को छिपाने की कोशिश करते हैं, जिसकी जरुरत नहीं है.