इंडियन एक्टर और मॉडल आकांक्षा शर्मा ट्रोल्स के निशाने पर हैं.
हो भी क्यों न, आखिर इन्होंने ड्रेस ही कुछ ऐसी पहनी है कि हर कोई इनके बारे में बातें बना रहा है.
आकांक्षा शर्मा हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट हुईं. लैक्मे फैशन वीक 2023 में आकांक्षा केवल कोट पहनकर पहुंचीं.
ब्लू प्रिंटेड कोट के साथ आकांक्षा ने मैचिंग बिकिनी पहनी थी.
कोट लेंथ में इतना छोटा था कि एक्ट्रेस भी कहीं न कहीं अनकम्फर्टेबल होती दिख रही थीं.
खैर, ये तो एक्ट्रेस की बात रही, पर अब आकांक्षा अपने फैशन स्टाइल की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.
लोगों का कहना है कि यह किस तरह का फैशन है, जहां पैंट्स ही नहीं पहनी गई हैं.
एक यूजर ने लिखा कि मैम, क्या आप अपनी पैंट पहनना भूल गई हैं. सही नहीं लग रहा.
एक दूसरे यूजर ने आकांक्षा को बॉडी शेम करते हुए उनकी थाईज पर दिखने वाले फैट को लेकर बातें बनाईं.
कई लोगों ने तो एक्ट्रेस के अनकम्फर्टेबल होने को लेकर भद्दे कॉमेंट्स किए हैं.