डेड सी में मिस वर्ल्ड मानुषी ने की स्विमिंग, लगाई काली मिट्टी, जानें क्यों?

25 Jan 2024

फोटो- अलाया, मानुषी

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर डेड सी क्या होता है. डेड सी का मतलब होता है कि जो लोग स्विमिंग नहीं जानते हैं, वो भी इसमें तैर सकते हैं. ये समुद्र जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित है और इसे डेड सी के नाम से जाना जाता है. 

मानुषी-अलाया ने लगाई डेड सी में डुबकी

इस समुद्र के पानी में उछाल तो आता है, लेकिन नमक के दवाब के कारण कोई इसमें डूबता ही नहीं है. लोग यहां वेकेशन के लिए जाना पसंद करते हैं. 

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने इसमें स्पा लिया. पहले तो दोनों ने बॉडी को डिप किया.

इसके बाद डेड सी की काली मिट्टी अपने चेहरे और पूरी बॉडी पर लगाई. दोबारा इसमें स्पा लिया. अलाया ने तो स्विमिंग भी की. 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों ही ब्लैक मोनोकनी में नजर आ रही हैं. 

फैन्स दोनों को इस तरह देख हैरान हैं कि आखिर ये क्या है. दोनों काली क्यों दिख रही हैं. 

मानुषी ने फोटो पोस्ट कर फैन्स को जानकारी दी कि उनकी बकेट लिस्ट में डेड सी में स्विमिंग करना लिखा था जो कि वो पूरा कर चुकी हैं. 

बता दें कि काली मिट्टी के कई फायदे होते हैं. मिनरल्स से भरपूर होती है. बालों के लिए लाभदायक, ब्लड प्रेशर की परेशानी दूर करने में कारगार और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में भी मदद करती है काली मिट्टी.

इसके अलावा काली मिट्टी से स्किन हील होती है. स्किन पर मौजूद डेड सेल्स खत्म होते हैं. यह स्किन को सॉफ्ट बनाती है.