12-15 घंटे काम, हर रोज करना पड़ रहा स्ट्रगल, एडमिट हुईं बिहार की मनीषा रानी

28 Jan 2024

फोटो- मनीषा रानी

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में बिहार की मनीषा रानी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई थीं. हर वीकेंड एपिसोड में एक्ट्रेस अपनी परफॉर्मेंस देकर जजेज के साथ दर्शकों का भी दिल जीत रही हैं. 

एडमिट हुईं मनीषा रानी

पर इस परफॉर्मेंस को देने के लिए मनीषा को काफी मेहनत करनी पड़ती है. रोज 12-15 घंटे रिहर्सनल करनी पड़ रही है. 

कई बार मनीषा अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पा रहीं. खाना समय से न खाना, पानी न पीना और नींद पूरी न लेने के चलते मनीषा बीमार हो गई हैं. 

एक्ट्रेस की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो अस्पताल में एडमिट हुईं नजर आ रही हैं. 

बेड पर मनीषा बेसुध लेटी हुई हैं. हाथ में ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ती नजर आ रही है. मनीषा के फैन्स उन्हें इस हालत में देखकर हैरान हैं. 

इसी के साथ लिखा है- हर रोज का स्ट्रगल हमने देखा है. 'झलक दिखला जा' में तुम अपना बेस्ट दे रही हो. लेकिन तुम्हारी फीजिकल स्ट्रेंथ काफी कमजोर है. 

"पर हम लोग जानते हैं कि तुम शाइन करोगी. ये हालत तुम्हारी 12-15 घंटे रिहर्सल करने की वजह से हुई है. कोई बात नहीं. तुम जल्दी ठीक होगी मनीषा."