13 April 2024
फोटो- मनीषा रानी
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जबसे बिहार की मनीषा रानी आई हैं, इन्होंने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. सलमान खान को भी इनका ह्यूमर काफी पसंद आया था.
मनीषा, सोशल मीडिया पर अक्सर ही वीडियो पोस्ट करती हैं. अपनी पर्सनल लाइफ अपडेट्स फैन्स को देती नजर आती हैं. इस बार मनीषा ने बॉयफ्रेंड का चेहरा दिखाया है.
मनीषा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड संग सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. बॉयफ्रेंड कह रहा है कि ये सबकी वजह से मुझे नहीं आना था रिलेशनशिप में. पूरा दिन तुम झगड़ती हो.
इसपर मनीषा कहती हैं कि झगड़ा आपको दिखता है मेरा, लेकिन प्यार नहीं दिखता. इतना जो आपसे प्यार करते हैं, केयर करते हैं, वो आपको नहीं दिखता.
बॉयफ्रेंड कहता है कि स्ट्रेस हो रहा है बहुत ज्यादा. इसपर मनीषा तुरंत कहती हैं कि प्यार तो आपसे ज्यादा होता नहीं है, स्ट्रेस हो रहा है. प्यार आपको करेंगे तो टेंश पड़ोसियों को देंगे जाकर.
बॉयफ्रेंड कहता है कि अभी मुझे अपने करियर पर फोकस करना है जो काफी अफेक्ट हो रहा है. इसपर मनीषा कहती हैं कि आप ही का तो करियर है, हम तो यहां झाल बजाने आए हैं.
"दुनिया में इतने लड़के दिखा सकती हूं जो प्यार भी करते हैं और करियर भी संभालते हैं. आप ऐसी हरकतें मत करो जो मुझे लड़ना पड़े. आप मुझे खुश नहीं रख सकते, लेकिन फिर भी मैं आपको नहीं छोड़ूंगी."