8 Feb 2024
फोटो- मनीषा रानी
'बिग बॉस ओटीटी 2' में मजाक-मस्ती, पंच लाइन्स और खुद को 'वन पीस' कहने वाली मनीषा रानी काफी फेमस हो गई हैं.
डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. इनकी पॉपुलैरिटी, मलाइका अरोड़ा से भी ज्यादा है.
शो में मनीषा काफी अच्छा कर रही हैं, पर पर्सनल लाइफ शायद इनकी अच्छी नहीं चल रही. मनीषा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद उनके फैन्स परेशान हो गए हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी, आवेज दरबार (एक्टर-कोरियोग्राफर) से लड़ती दिख रही हैं. मनीषा जा ही रही होती हैं कि आवेज उन्हें हाथ पकड़कर रोकते हैं.
फिर गले से लगाते हैं और मनीषा मान जाती हैं. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. मनीषा ने ये वीडियो फैन्स के बीच जागरूकता फैलाने के लिए बनाया है.
मनीषा का कहना है कि जो आपसे सच्चा प्यार करता है, वो आपको छोड़कर नहीं जाता, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए. वो आपको कहीं नहीं जाने देगा. इसलिए सच्चा प्यार करें, झूठा नहीं.
फैन्स को मनीषा ने क्लियर कर दिया है कि वो और आवेज साथ नहीं, बल्कि 'झलक दिखला जा 11' के सेट पर बने बहुत अच्छे दोस्त हैं.