12 साल बड़े मंगेतर ने डिप्रेशन से बचाया, आमिर की बेटी का खुलासा, बोलीं- मेरे साथ रहने...

20 Oct 2023

फोटो- आयरा खान, इंस्टाग्राम

आमिर खान की बेटी आयरा खान कई सालों से डिप्रेशन से जूझ रही हैं. हाल ही में इंडिया टुडे संग बाचचीत में आयरा ने बताया कि उनके 12 साल बड़े मंगेतर नूपुर शिखरे ने उनके लिए जगह बनाई और डिप्रेशन से जूझने में भी मदद की. 

आयरा खान ने किया खुलासा

आयरा ने कहा- नूपुर ने मुझे स्पेस देने के साथ समय भी दिया. मेरे लिए एक ऐसी जगह बनाई, जहां वो मेरे साथ इमोशनली अटैच हो सके. उसने मेरे साथ समय बिताया और समझा कि मैं क्या कहना चाहती हूं. 

"मैं सही तरह से चीजों को कह नहीं पाती थी. जो फील करती थी जो जुबान तक नहीं आता था. जब मैं डिप्रेस्ड होती थी तो कोई कुछ भी अगर मेरे से पूछता था तो मैं कहती थी मुझे नहीं पता."

"मुझे नहीं पता नूपुर ने मुझे कैसे समझा. पर मेरा साथ दिया. मेरे साथ समय बिताया और शांति से मुझे समझने की कोशिश की."

"कितनी बार ऐसा हुआ कि मैं 22-23 साल की जब थी तो मैं 6 साल की बच्ची की तरह बर्ताव करती थी. मैं नहा नहीं पाती थी. कुछ काम नहीं कर पाती थी. पर नूपुर ने मेरा ध्यान रखा. और कुछ समय ऐसा भी आया जब मैं उसकी मदद करती थी, मेरी मदद करने के लिए."

"हमने समय के साथ अपने रिलेशन को बनाया है. और इसमें सबसे बड़ी भूमिका अंडरस्टैंडिंग ने निभाई है. पर यहां तक पहुंचने में हमें काफी समय लगा. हमने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा."

"शुरुआत में मैं नूपुर संग रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती थी, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि आखिर मेरे दिमाग में क्या चल रहा है. फिर मेरे मन में आया कि वो बड़ा है. अडल्ट है, मैं उसको बता दूं कि मेरे दिमाग में क्या चीजें चल रही हैं तो उससे हल निकल सकता है. तब हमने डेट करना शुरू किया."