एल्विश ने पैर छूकर लिया अक्षय का आशीर्वाद, इंप्रेस हुए फैन्स, बोले- संस्कार हों तो ऐसे

6 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

'द इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग टी 10' चल रहा है. इस क्रिकेट कॉम्पिटीशन में 6 टीमें होंगी जो टोटल 19 मैच खेलेंगीं.

एल्विश ने जीता फैन्स का दिल

मुंबई में आज एल्विश यादव को क्रिकेट के मैदान में अक्षय कुमार से मिलते देखा गया. एल्विश ने अक्षय के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और कुछ बातचीत भी की. 

फैन्स के बीच दोनों का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां एल्विश, अक्षय के पैर छूते और बात करते नजर आ रहे हैं. 

इसी के साथ अक्षय क्रिकेटर सुरेश रैना के भी गले लगते हैं. हालांकि, वो एल्विश को गले नहीं लगाते हैं. बस बातचीत करते हुए पीछे हो जाते हैं. 

सैफ अली खान और करीना कपूर खान ISPL t10 को एंडॉर्स कर रहे हैं. दोनों ही 6 मार्च को स्टेडियम में इसकी ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे. 

फैन्स एल्विश के लिए कॉमेंट कर रहे हैं- एल्विश भाई, आज आपने दिल जीत लिया. रिस्पेक्ट है भाई आपके लिए. 

एक और फैन ने लिखा- इनकी सिंप्लिसिटी इतनी कमाल की है, क्या ही कहने. अक्षय पाजी के जिस तरह से पैर छूकर आशीर्वाद लिया, अद्भुत लगा.