सिर्फ एक शो से चमकी किस्मत, 26 साल के एक्टर ने दुबई में खरीदी 8 करोड़ की प्रॉपर्टी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 सितंबर 2023

सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता बनने के बाद 26 साल के एल्विश यादव आजकल दुबई गए हुए हैं. 

एल्विश की चमकी किस्मत?

ऐसी खबरें आ रही हैं कि इन्होंने वहां प्रॉपर्टी खरीदी है. दुबई की इस प्रॉपर्टी की झलक एल्विश ने खुद यूट्यूब चैनल पर दिखाई है. 

यह डबल स्टोरी घर है, जिसके पहले फ्लोर पर लिविंग स्पेस बना है. बड़ी सी बालकनी है, जहां से खूबसूरत नजारे दिखते हैं. 

इसी के साथ एक किचन और वॉशरूम अटैच्ड है. इसके बाद दूसरे फ्लोर पर चार बेडरूम बने हैं, जिनके साथ वॉशरूम्स अटैच्ड हैं. 

कहा जा रहा है कि एल्विश ने यह प्रॉपर्टी 8 करोड़ रुपये की खरीदी है जो काफी बड़ा अमाउंट है. 

घर के अंदर लिफ्ट भी है, जिसे एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए अंदर ही अंदर इस्तेमाल किया  जा सकता है.  

बता दें कि आजकल एल्विश यादव, उर्वशी रौतेला संग अपने न्यू सॉन्ग को लेकर चर्चा में आए हुए हैं.

गाने का नाम है 'हम तो दीवाने'. इस गाने में एल्विश और उर्वशी की लव केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है. 

एल्विश का यह पहला म्यूजिक वीडियो है, जिसे लेकर वह बेहद ही एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.