दोस्त अविनाश के प्यार में 26 साल की ईशा? गुपचुप कर रहे डेट, बोलीं- हमारे बीच...

19 June 2025

Credit: Eisha Singh

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच काफी नजदीकियां देखी गई थीं. दोनों के रिश्ते पर भी सवाल खड़े हुए थे. 

ईशा ने बताया रिश्ते का सच

पर जब शो खत्म हुआ तो ईशा और अविनाश, दोनों ने ही ये साफ तौर पर कह दिया था कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं. 

शो को खत्म हुए काफी महीने हो चुके हैं, ईशा ने अविनाश संग दोस्ती/रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. ईशा ने ये एक बार फिर साफ कर दिया है कि वो दोनों दोस्त हैं. 

ईशा ने कहा- हम जब शो में थे तो हमारे बीच जो बॉन्ड था, बातचीत हुई वो सभी के सामने हुईं. कुछ भी छिपा नहीं. ऐसे में लोगों ने जज किया.

लेकिन मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता. मुझे कोई दिक्कत भी नहीं. लोग जज कर सकते हैं. हम एक ऐसे शो में थे, जहां लोग 10 चीजें जज करते हैं. 

पर अब हम दोनों घर से बाहर हैं. हम दोनों को फर्क नहीं पड़ता कि लोग अब क्या कह रहे हैं और क्या हमारे रिश्ते के बारे में सोच रहे हैं. 

मैं और अविनाश हम दोनों जानते हैं कि किस तरह का बॉन्ड हम शेयर करते हैं और ये कितना प्योर है. और हमारी दोस्ती ये कैमराज के लिए अब नहीं है.