पहले से इतनी बदल गईं 'बालिका वधु' की 'आनंदी', हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- सर्जरी गलत...

12 April 2024

फोटो- अविका गौर

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर ने 'बालिका वधु' में 'आनंदी' का किरदार निभाकर हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली थी. आपकी ये आनंदी अब बड़ी हो चुकी है. 

एक्ट्रेस का बदला हुलिया

26 साल की अविका गौर रियलिटी शोज के अलावा फिल्म की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. 1920: Horrors of the Heart में एक्ट्रेस नजर आई थीं. 

हाल ही में अविका को आनंद पंडित की बेटी ऐश्वर्या की शादी के रिसेप्शन में भी स्पॉट किया गया. पार्टी में अविका गोल्डन शिमरी कोट सूट पहनकर पहुंची थीं. 

अविका ने ब्लैक पैंट्स के साथ ये शिमरी कोट कैरी किया था. ब्लैक हील्स और ब्लॉन्ड हेयर से लुक कम्प्लीट किया था. 

पैप्स को देख अविका ने खूब पोज भी दिए, लेकिन जब सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो अविका ट्रोल होने लगीं. 

दरअसल, कुछ यूजर्स का कहना था कि अविका ने फेस पर कोई तो सर्जरी कराई है. वैसे भी आजकल ट्रायंगुलर चिन का फैशन चल रहा है. 

एक यूजर ने लिखा- इन्होंने चिन की सर्जरी कराई है, क्योंकि पहले तो ये ऐसी दिखती नहीं थीं. और देखकर लगता है कि इनकी सर्जरी खराब हो गई है.