'टैलेंट से काम मिला सोशल मीडिया से नहीं', 26 साल की एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा?

25 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'बालिका वधू' फेम अविका गौर शोबिज का पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं. हाल में एक्ट्रेस ने ‘1920 - हॉरर्स ऑफ़ द हार्ट’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. 

काम पर बोलीं अविका

कृष्णा भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल तो नहीं पाई, पर हर कोई अविका की एक्टिंग से इंप्रेस दिखा. 

वहीं अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर और अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बात की. 

वो कहती हैं- मैं सोशल मीडिया पर काफी चीजें पोस्ट करती हूं. पर कभी मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया गया है. 

'मुझे जो शेयर करना होता है. मैं वही पोस्ट करती हूं. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कभी मैंने अपने फैसले के खिलाफ जाकर कुछ पोस्ट किया हो.'

'यहां तक कि कभी-कभी मैं सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर हो जाती हूं. क्योंकि इससे मुझे काम नहीं मिलता है.'

'इंडस्ट्री में मुझे लोग काम दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें मेरा टैलेंट पता है. वो मुझ पर यकीन करते हैं.' 

'अगर कोई सोशल मीडिया से किसी को खुश करना चाहता है, तो ये मुश्किल है.' एक्ट्रेस मिलिंद चांदवानी संग रिलेशनशिप में हैं.

उन्होंने कहा कि उनका पार्टनर उन्हें सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से वो लगातार बेहतर काम करती जा रही हैं. 

अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं ओटीटी पर काम करना चाहती हूं. मुझे रोमांटिक मूवीज करना पसंद है.