काम देने के बदले में मांगा फेवर, कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस बोलीं- जबरदस्ती कोई भी...

5 April 2024

फोटो- आशी सिंह

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आशी सिंह सीरियल 'आलादीनः नाम तो सुना होगा' और 'ये उन दिनों की बात है' में एक अहम किरदार निभाती नजर आईं. 

आशी का खुलासा

एक्ट्रेस 26 साल की हैं और करियर में अच्छा कर रही हैं. हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत में उन्होंने रिजेक्शन्स और कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस पर खुलकर बात की. 

आशी ने बताया कि जब वो पढ़ाई कर रही थीं तभी उन्होंने ऑडिशन्स देने शुरू कर दिए थे. 100 में से 2 जगह से कॉल आती थी, उसमें भी ये कह दिया जाता था कि तुम उम्र में बहुत छोटी दिखती हो.

"फिर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पूरी करने का फैसला लिया. उसके साथ-साथ मैं ऑडिशन भी देती रही. मैं अपने पेरेंट्स के साथ मुंबई में रहती थी."

"मुझे उनका सपोर्ट मिला. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब मेरा कॉन्फिडेंस काफी कम होने लगा था. मन में आता था कि मेहनत के बावजूद कुछ अच्छा हाथ नहीं लग रहा."

"तीन प्रोजेक्ट मैंने साइन किए, लेकिन वो आजतक नहीं बन पाए. उस समय बुरा लगा, क्योंकि मैं मेहनत कर रही थी. लेकिन मैंने हार नहीं मानी."

"जब ऑडिशन देने जाती थी तो कास्टिंग काउच भी हुआ. मेरे से कहा गया कि काम के बदले में क्या फेवर दोगी. मैं हमेशा से क्लियर थी कि काम के बदले में मैं कुछ नहीं दे पाऊंगी."

"कोई भी आपके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता है. मैं ये बोलकर वहां से निकल जाती थी. मैंने कभी किसी को मेरा फायदा नहीं उठाने दिया."