26 साल की एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का आशियाना, नए घर में की गृह प्रवेश पूजा, दिखाई झलक

2 April 2024

Credit: Ashi Singh

मशहूर टीवी एक्ट्रेस आशी सिंह इन दिनों काफी खुश हैं, क्योंकि वो एक आलीशान घर की मालकिन बन चुकी हैं.

एक्ट्रेस ने खरीदा घर

जी हां, आशी सिंह ने मुंबई में अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है. खुद का घर खरीदकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं.

आशी ने हाल ही में नए घर में गृह प्रवेश पूजा की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए घर में गृह प्रवेश पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया है. 

आशी पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ करती दिखाई दीं. पूजा में आशी ने पिंक कलर का प्रिंटेड अनारकली सूट पहना.

 झुमकों के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. ओपन हेयर, लाइट मेकअप और बिंदी में आशी सुपर स्टनिंग लग रही हैं.

एक्ट्रेस के साथ पूजा में उनका परिवार भी नजर आया. नए घर की मालकिन बनकर आशी सिंह खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.

कैप्शन में उन्होंने अपने परिवार, फैंस और सभी वेल विशर्स का शुक्रिया अदा किया, जिनकी वजह से उनका घर खरीदने का सपना पूरा हो पाया है. 

फैंस भी आशी को नया घर खरीदने पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. एक ने लिखा- आप पर गर्व है. ये बहुत बड़ी अचीवमेंट है. दूसरे ने लिखा- ऐसे ही तरक्की करती रहो. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अलादीन-नाम तो सुना होगा, ये उन दिनों की बात है, मीत जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.