ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अटकलें हैं 25 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप सगाई कर ली है.
Credit: Instagram
सोशल मीडिया पर उर्फी की कुछ फोटोज वायरल हैं. इसमें वो किसी मिस्ट्री मैन संग नजर आ रही हैं. दोनों साथ में हवन कर रहे हैं.
ये मिस्ट्री मैन कौन है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. तस्वीर में पंडितजी भी नजर आते हैं. वो पूजा करा रहे हैं.
हमेशा ग्लैमरस लुक में दिखने वाली उर्फी फोटोज में नो मेकअप लुक में दिख रही हैं. उन्होंने सूट पहना है. सिर पर दुपट्टा रखा हुआ है.
वहीं मिस्ट्री मैन व्हाइट टी-शर्ट और जींस में नजर आता है. दोनों को यूं साथ में देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि उर्फी का गुपचुप रोका हो गया है.
फैंस का कहना है तस्वीर में दिखने वाला मिस्ट्री मैन उर्फी का मंगेतर है. इन फोटोज ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है.
उर्फी की बहन उरुषा ने इन फोटोज को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. अभी तक उर्फी की तरफ से इन पिक्चर्स पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
उम्मीद है फैंस के सवालों का जल्द उर्फी जवाब देंगी, वो बताएंगी कि तस्वीर में दिखने वाला मिस्ट्री मैन कौन है.
ग्लैरमस उर्फी ज्यादातर अपने रिवीलिंग लुक को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं. अपने अतरंगी फैशन की वजह से वो ट्रोल होती हैं.