25 की उम्र में 'ये रिश्ता क्या...' एक्ट्रेस ने की सगाई, करेगी शादी? फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग

12 FEB 2024

Credit: @shivangijoshi

जी हां, शिवांगी जोशी ने खुद इस बात का इकरार किया है कि वो इस बेशकीमती ड्रीमी डायमंड रिंग को ना कह पाईं. 

शिवांगी ने कहा हां

इंस्टा पोस्ट में शिवांगी ने बताया कि उन्हें देखते ही पहली नजर का प्यार हो गया. ऐसे में ना कह पाना एक्ट्रेस के लिए नामुमकिन सा हो गया. 

तो क्या सच में ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी शिवांगी 25 साल की उम्र में शादी करने वाली हैं?

तो आपको बता दें, उन्होंने सिर्फ डायमंड रिंग को हां कहा है, ना कि किसी वेडिंग प्रपोजल को. 

शिवांगी ने एक ज्वेलरी कंपनी के लिए ऐड शूट किया, जिसकी तस्वीरें पोस्ट की. फोटोज में वो ब्लश करते हुए रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. 

शिवांगी ने लिखा कि मैंने हां कह दिया. हां कहना इस ड्रीमी रिंग को आसान था. पहली बार देखते ही मुझे इससे प्यार हो गया. करीब से देखिए इसे.

शिवांगी का ये पोस्ट देख फैंस और सेलेब्स भी हैरान हो गए. सबको एक बार तो यही लगा कि सच में एक्ट्रेस की सगाई हो गई. 

राजीव अदातिया ने लिखा- मुझे सच में लगा, क्या-कैसे-कब? और मुझे कैसे नहीं पता चला. हाहाहा. ये सच में खूबसूरत है. 

वहीं यूजर्स ने लिखा- धड़कने ऊपर नीचे हो गई किसको येस बोल दिया. सच में लगा शादी करने वाली हो. मोये मोये हो गया.