बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. 25 साल की उम्र में वो इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.
उर्फी को अकसर उनके आउटफिट्स के लिए ट्रोल भी किया जाता है. पर इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
एक्ट्रेस को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
उर्फी ने बताया- करियर की शुरुआत में मैं कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी. मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया था.
'वहां कैमरा नहीं था. मुझसे शख्स ने कहा कि मैं उन्हें अपना लवर मान कर इंटीमेट सीन शूट करूं.'
'मेरे दिमाग में बहुत सी चीजें आईं. कैमरा ना देखकर मैं कंफ्यूज थी, लेकिन फिर भी मैं उसे ना नहीं कह पाई और सीन शूट किया.'
'हालांकि, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. मुझे ना कह कर थप्पड़ मार देना चाहिए था. पर उस वक्त मैं ऐसा नहीं कर सकी.'
उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया कि एक समय में मकान मालिक ने उन्हें Prostitute तक कह डाला.
उर्फी समाज से लड़ती गईं और आगे बढ़ती गईं. आज वो समय भी आ चुका है, जब बोलने वाले बोलते रहते हैं और वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं.