किसके प्यार में पड़ीं 25 साल की TV एक्ट्रेस? बोलीं- मैं उसकी प्रिंसेस हूं...

19 Oct 2023

Credit: @shivangijoshi

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. एक स्टार होने के बावजूद वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं. 

एक्ट्रेस ने किया खुलासा

शिवांगी ने फैजल शेख को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पहली बार अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर कौन है वो, जिसे शिवांगी अपना दिल दे बैठी हैं. 

शिवांगी से जब उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,"मैं इसका जवाब क्यों दूं." अपने मैरिज प्लांस को लेकर शिवांगी ने बताया, "3-4 सालों में मैं शादी कर ही लूंगी."

शिवांगी ने अपने क्रश के बारे में बताते हुए कहा-"क्रश ही क्यों प्यार भी हो सकता है." उन्हें टीवी की प्रिसेंस भी कहा जाता है, जिस पर उनका कहना है कि "टीवी का तो नहीं पता पर रियल लाइफ में मैं जरूर किसी की प्रिसेंस हूं."

वो बताती हैं, "मेरी मां मुझे प्रिसेंस और डॉल कहती हैं पर हां कोई और भी है जो इस नाम से बुलाता है." 

शिवांगी ने जब से अपने रिलेशनशिप को लेकर हिंट दिया है, तब से ही उनके फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर उनका प्रिंस चार्मिंग कौन है. 

शिवांगी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आए टीवी सीरियल 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से की थी. इसके अलावा वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बेगुसराय' और 'बालिका वधु 2' में भी दिखाई दे चुकी हैं.

शिवांगी टीवी सीरियल के अलावा पॉपुलर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो शिवांगी इस समय सीरियल 'बरसातें-मौसम प्यार का' में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके अपोजिट कुशल टंडन हैं. शो में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.