11 July 2025
Credit: Pranali Rathod Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम प्रणली राठौड़ और अक्षय मिश्रा के डेटिंग की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं. दोनों एक्टर्स अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
Credit: Pranali Rathod Instagram
गुरुवार को प्रणली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. प्रणली ने कुछ फोटो कोलाज शेयर किए, जिनमें उनके और अक्षय के अनदेखे पल नजर आए.
Credit: Pranali Rathod Instagram
कुछ तस्वीरों में दोनों एक साथ सेल्फी लेते हुए अपनी मिलियन-डॉलर स्माइल दिखा रहे थे. एक फोटो में प्रणली, अक्षय के कंधे पर सिर रखे नजर आईं.
Credit: Pranali Rathod Instagram
कैप्शन में प्रणली ने अक्षय को क्यूट बर्थडे विश दी और लिखा Happy Birthday Pingsss. हाल ही में, अक्षय ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं.
Credit: Pranali Rathod Instagram
इन फोटोज में अक्षय मुंबई की सड़कों पर पोज देते नजर आ रहे थे. सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात थी उनकी पोस्ट की आखिरी फोटो. इस तस्वीर में अक्षय एक लड़की का हाथ पकड़े हुए दिखे.
Credit: Aashay Mishra Instagram
फोटो में लड़की का चेहरा नजर नहीं आ रहा था, क्योंकि फोटो पीछे से ली गई थी. लेकिन यूजर्स को यकीन था कि वो लड़की प्रणाली हैं. प्रणली और अक्षय की नजदीकियां टीवी शो 'दुर्गा' के दौरान बढ़ी थीं.
Credit: Aashay Mishra Instagram
इससे पहले प्रणाली का नाम हर्षद चोपड़ा संग जोड़ा जा रहा था. चर्चा थी कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. पर प्रणाली और हर्षद दोनों ने शादी की खबरों को झूठा बताया था.
Credit: Pranali Rathod Instagram