27 May 2025
Credit: Instagram
महिमा मकवाना टेलीविजन और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है.
Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ और स्ट्रगल के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं बहुत छोटी थी, जब मेरे पापा की डेथ हो गई.'
'मेरी मां ने ही हमें अच्छी परवरिश दी.' महिमा की मां से पूछा गया कि क्या अब तक उनकी बेटी ने उन्हें ऐसा कुछ गिफ्ट दिया है, जिसे पाकर उनका दिल खुश हो गया हो?
जवाब में एक्ट्रेस की मां ने कहा- कुछ दिन पहले ही मेरी बेटी ने मुंबई में मुझे घर दिया है. आगे बात करते हुए महिमा ने कहा कि 'हमने 2014 में पहला घर लिया था.'
'तब मैं इतनी समझदार नहीं थी. लेकिन हमेशा हमारा सपना था कि मुंबई में अपना घर हो. 11 साल बाद वो सपना सच हुआ. मैंने मुंबई अपना घर लिया. वो भी मां के बर्थडे पर.' इस दौरान वो इमोशनल होती भी दिखीं.
'मैंने और मां ने मिलकर उस घर को सजाया. ये सब कुछ मेरी मां की बदौलत हो पाया है. आज उनके संघर्ष की वजह से मैं घर ले पाई.'
महिमा की मां ने कहा उन्हें बेटी की सक्सेस पर बहुत खुशी है. 'बहुत अच्छा लगता है कि वो इतनी कम उम्र में इतना सब कर रही है.'
महिमा के पास ना सिर्फ 2 घर, बल्कि महंगी गाड़ी भी है. वो अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपनी मां को देती हैं.