वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' में लीड रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस तो आपको याद ही होंगी?
आजकल ये एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूर हैं और हॉलीवुड में अपना करियर बनाने का सोच रही हैं.
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि बनिता संधू हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही इन्हें अपने फोटोशूट शेयर करते देखा है.
बनिता ने हाल ही में टॉपलेस फोटोशूट कराया, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
बनिता ने ब्लैक पैंट्स पहनी थीं, जो काफी अजीब कट में बनी थी. बेल बॉटम स्टाइल इन पैंट्स में साइड में कट था.
कमर पर दोनों तरफ नॉट आई हुई थी और बैक से डीप कट था.
बनिता गीले बालों में अपनी बॉडी को हाथों से कवर करते हुए कैमरे में पोज देती नजर आईं.
पर एक्ट्रेस अपनी पैंट्स को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. लोगों को कहना रहा कि ये फटी पैंट्स तो उर्फी पहनती हैं, आप कैसे?
एक यूजर ने लिखा कि ये 'अक्टूबर' की एक्ट्रेस को क्या हो गया? इतनी ग्लैमरस कैसे हो गई ये?