साल 2018 में 25 साल बनिता संधू ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म थी 'अक्टूबर'. वरुण धवन संग इन्होंने स्क्रीन शेयर की थी.
इसके बाद विक्की कौशल संग यह फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नजर आईं. पर अब एक्ट्रेस को काम मिलना मुश्किल हो रहा है.
बनिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि इंडस्ट्री नहीं जानती कि आखिर वह इन्हें किस फिल्म में कास्ट करे. उन्हें कैसे फिल्मों में फिट करे.
बनिता ने कहा कि लोग मुझे लगातार एक बॉक्स में रख रहे हैं. कहते हैं तुम बॉलीवुड स्टार हो या हॉलीवुड?
"तुम अजीब दिखती हो. जो रोल हमारे पास है उसमें तुम फिट नहीं बैठतीं."
"मैं खुद की बाउंड्रीज को पुश करना चाहती हूं. नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहती हूं."
"किसी ने मेरी या मेरे काम की वैल्यू नहीं कि शायद इसलिए मैं राइटिंग और प्रोडक्शन में आ गई. अब मैं खुद के लिए रोल लिख सकती हूं."
बनिता के जीवन में एक समय ऐसा आया था, जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था तो यह बात उनके मेंटल हेल्थ को अफेक्ट कर रही थी.
इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मेंटल हेल्थ से डील करना थोड़ा मुश्किल होता है. तुम्हें यह समझने की जरूरत होती है कि इस जर्नी में तुम अकेले नहीं, जिसके साथ ये सब हो रहा है.
"मुझे यह समस्या तब हुई, जब मैं करियर के पीक पर जा सकती थी. मैं यूनिवर्सिटी में थी, पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी और मेंटल हेल्थ के बारे में मैं उस दौरान खुलकर बात ही नहीं कर पाई."
"मुझे ठीक होने में वक्त लगा, पर अब मैंने खुद के साथ जीना सीख लिया है. मैं खुद की अब इज्जत करती हूं. खुद से रिलेशन बनाने में बेहतर हो गई हूं."