स्टार किड के नाम पर नहीं मिलती फिल्म, एक्टर बोले- मैं इरफान का बेटा हूं, ऑडिशन देकर...

10 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हो गए हैं. साल 2021 में बाबिल ने 'कला' फिल्म से डेब्यू किया था. 

बाबिल ने कही यह बात

हाल ही में इनकी फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' रिलीज हुई, जिसमें वह जूही चावला के बड़े बेटे के रोल में नजर आए. अपने टैलेंट से बाबिल ने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. 

पर यहां तक पहुंच पाना बाबिल के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. बाबिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर खुलकर बात की. 

बाबिल ने बताया कि वह स्टार किड नहीं हैं. बल्कि इरफान खान के बेटे हैं. वह खुद को स्टार किड नहीं मानते हैं. 

बाबिल ने कहा- मैं स्टार किड नहीं हूं, इरफान खान का बेटा हूं. मुझे अगर कोई फिल्म करनी होती है तो मैं उसके लिए ऑडिशन देता हूं.

"अगर वो रोल मैंने ऑडिशन में अच्छा निभाया तो मुझे रोल ऑफर होता है, वरना नहीं. अगर रोल मिला तो मैं उसे पूरी शिद्दत के साथ पर्दे पर निभाता हूं."

"इरफान खान का बेटा होने के नाते मुझे कहीं प्रिव्लेज हो सकती है, पर मैं अपने दोस्तों के पास जाता हूं और उनसे सीखने की कोशिश करता हूं."

"मेरे लिए ये बड़ी प्रिव्लेज है. मैं पंकज त्रिपाठी सर को कॉल करता हूं और कहता हूं कि मुझे वॉइस ट्रेनिंग चाहिए."

बता दें कि बाबिल खुद की मेहनत करने में यकीन रखते हैं. उनका मानना है कि वह किसी की हेल्प नहीं लेते. एक्टिंग सीख रहे हैं, अगर काबिल होंगे तो काम मिलेगा. वह स्टार किड होने का फायदा नहीं उठाना चाहते हैं.